8:53 pm Thursday , 6 March 2025
BREAKING NEWS

दातागंज के एक गांव में नाबालिग से रेप का प्रयास

।******** बदांयू 6 मार्च। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने बीती रात मां के साथ खाना बना रही नाबालिग बेटी से गांव के युवक ने रेप का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों को देख आरोपी भाग गया। जानकारी के अनुसार एक गांव में किशोरी बीती रात छत पर मां के साथ खाना बना रही थी। किसी काम से मां नीचे आई तो पड़ोसी मुजाहिद ने किशोरी को दबोच लिया व रेप का प्रयास करने लगा किशोरी ने शोर मचा दिया। किशोरी का भाई छत पर पहुंचा तो देखकर आरोपी भाग गया। किशोरी के पिता ने आरोपी मुजाहिद के खिलाफ दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । एसएचओ गोरव बिश्नोई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।