बिल्सीः क्षेत्र के ग्राम बांस बरोलिया के समीप स्टीयरिंग फेल होने के कारण डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सडक खंती में पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल गया जबकि डीजल लूटने को घटनास्थल पर लोगों की भीड उमड पडी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थति संभाली और घायल टैंकर चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
