बिल्सी। तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमारी एवं ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अर्जित वर्मा ने मौजूद लोगों को न्याय एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट, नारी सशक्तिकरण, हेल्पलाइन नंबर 1090, 1500 , 112 आदि के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। यहां लंबे समय से लंबित वाद के निस्तारण को लेकर लोक अदालत के बारे में भी लोगों को समझाया गया। तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के उद्धार को चलाई जा रही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार बदन सिंह, मोहित राठी, सपना सिंह, कशिश सक्सेना, विवेक राठी, अक्षय कुमार, संजीव कुमार, वागीश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
