कलेक्ट्रेड में स्थित राजकीय सिबिल पेंशनर्स परिषद के जिला अध्यक्ष श्री प्यारे लाल यादव उर्फ़ शिशु की अध्यक्षता में आहूत हुई।
संचलन संतोष शर्मा ने किया
अध्यक्षता करते हुए राष्ट्र कवि प्यारे सिंह ने कहा….कि
ये बिस्मिल और हमीद का बतन है।
इस ओर से उस ओर तक हम सबका बतन है।
उन्होंने कहा राजकीय सिबिल पेंशनर्स परिषद सदैव सभी सदस्यों का हितेसी है और हितो की बात करता है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यवाहक अध्यक्ष आचार्य श्री प्रताप सिहं ने कहा हर व्यक्ति का योग और मनयोग मजबूत होना चाहिए।योग करने से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वास्थ्य रहता और मनयोग से सभी कार्य पूर्ण करता है।
समाज में आजकल फास्टफूड के प्रयोग से समाज में तरह तरह की बीमारी पनप रही हें।जो व्यक्ति समय पर नियमित योग कर अपने खानपान का ध्यान रखते हें बो स्वस्थ्य और दीर्घ जीबी होते हें।
महेन्द्र यादव ने कहा आजकल युवा अनेकों चिंताओं के कारण जैसे परीक्षा,व्यबसाय और नौकरी पाने आदि कि चिंता के कारण शुगर,ब्लड प्रेसर तथा देंशन और मानसिक तनाव के कारण बीमार हो रहे हें।युवा अपने पर नियंत्रण न कर पाने पर बीमारी के शिकार हो जाते हें।बहुतायत युवाओें को स्वेच्छा से ससमय योग करना बहत जरूरी है।
इं प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर,परिषद के सदस्य भी हें और निष्क्रीय अपने घर हें उनको सम्पर्क के माध्यम से जाग्रत करना होगा।उन्होंने कहा आजकल का सादा जीबन उच्च बिचार की नीति पर शर्मा ने कहा सदैव चलते फिरते रहकर बिभिन्न सामजिक कार्यो में प्रतिभाग करने का प्रमाण स्वरूप से स्वस्थ हूँ व उपस्थित हूँ।
ब्रजेश चौहान ने आस्था, सामाजिक दृस्टि से व्यबहारिक गीत सुनाकर सदस्यों को बांधे रखा….
जिंदगी के सफर में गुजर जाते हें जो, मुकाम बो फिर नही आते……।
आदमी जो कहता है,आदमी जो सुनता है
जिंदगी भर बो सदाएं पीछा करती हें।
वरिष्ठ कवि एबं समीक्षक महेश मित्र ने भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए कहा-
बनालो मुझे श्याम कृपा पात्र अपना।
ये मन मेरा साम को शहर चाहता है ।
संचालन करते हुय संतोष शर्मा ने कहा कि घोड़ा जब तक दौड़ में जीतता रहता है ।
तबतक मालिक को चने अधिक महंगे नही लगते।
जब घोड़ा थक जाता है और दौड़ मे जीतने योग्य नही रहता तो मालिक को चने खलने लगते हें।
सभा के अंत में समाज सेवी और साहित्य कार के बेटे उत्तराखंड केडर के आई पी एस केबल खुराना के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज का चितन के बिषय पर पूर्ब अध्यक्ष ओ पी शर्मा, कोषध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर ,मीडिया प्रभारी डी के अग्रवाल ने भी बिचार व्यक्त किये।
आज की मासिक बैठक में महेश मनसुख गुप्ता, पुत्तू लाल सक्सेना,राम ‘यार शर्मा,ब्रज किशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।