1:18 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

महिला के साथ दंबगों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

महिला के साथ दंबगों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव दीननगर शेखपुर में एक महिला के साथ गांव के कुछ दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। गांव निवासी एवं पीड़िता गंगा देवी पत्नी सूबेदार ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी परचून की दुकान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज करना शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट में महिला के घायल हो गई। पीड़िता ने उक्त घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।