राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में दिनांक 4 मार्च 2025 को जगदंबा इकाई का रेंजर्स प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजधन द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया । प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण उपरांत भारत स्काउट गाइड संघ के जिला संगठन आयुक्त श्री मोहम्मद असरार द्वारा ध्वज शिष्टाचार भी सिखाया गया तत्पश्चात रेंजर्स द्वारा झंडा गीत गाया गया। रेंजर्स सलामी दी गयी । त्रि दल- तैयबा, अनंमता, अरीवा द्वारा सुविचार- कर्म ही पूजा है प्रस्तुत किया गया । ध्वजारोहण एवं ध्वज शिष्टाचार के उपरांत महाविद्यालय स्तर पर सर्वप्रथम सरस्वती मां में मुख्य अतिथि दास कॉलेज के शिक्षा विभाग के डॉ० मनवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य आयुक्त श्री संजीव शर्मा एवं प्राचार्य डॉ० राजधन द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर रेंजर्स अंशिका एवं एंजिल साहू ने मां सरस्वती की वन्दना करते हुए स्तुति गान किया तत्पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो का बैज लगाकर स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत सुमैरा रहमान,हिबा, तैबा, अनम ने स्वागत गीत गाया। मुख्य अतिथि डॉ० मनवीर सिंह जी ने प्रेरणादायक विचारो से रेंजर्स को अनुशासन और सेवा भावना के महत्व से अवगत कराया’ जीवन में समाज कल्याण की भावना ,मानव कल्याण की भावना, हमें हमेशा अपने अन्दर बनाएं रखना चाहिए । मानव में निष्ठा ईमानदारी का होना क्यों जरूरी है यह बताया और हम सभी रेंजर्स का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि श्री संजीव शर्मा ने हमें स्काउट गाइड के लाभ, उसका महत्व, उसके नियमों से हमें अवगत कराया और बताया कि व्यक्तित्व विकास, लोगो के साथ विचारों का आदान-प्रदान और विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान की प्राप्त होती है। प्रचार्य डॉo राजधन सर ने अपने आशीर्वचनों से सभी रेंजर्स का मार्गदर्शन किया और कुछ कर दिखाने की प्रेरणा दी । रेंजर्स शिविर में 75 रेंजर्स छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। श्री मोहम्मद असरार ने सभी रेंजर्स की टोलिया बनवायी जिसमें एक टोली में 6 रेंजर्स थी और उन सभी टोलियों के नाम वीर सहासी और महान महिलाओं के नाम पर रखे गये । डॉ० मुहम्मद असरार ने रेंजर्स के ध्वज में जो बीच में चिन्ह है उसका महत्व, ध्वज का नीला रंग, जीवन में उसका महत्व बताया। मुख्य अतिथि डॉo मनवीर सिंह को प्राचार्य डॉ० राजधन ने महाविद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में रेंजर्स अधिकारी सरिता गौतम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम का संचालन रेंजर इस्लाम बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ सुशीला, डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ भावना सिंह आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
