बदांयू 5 मार्च। उझानी के पंजाबी कालोनी निवासी सत्यप्रकाश अदलक्खा आज किसी काम से बदायूं के रजिस्ट्री आफिस गये थे। बाहर खड़ी उनकी पेंशन प्रो बाइक नंबर यूपी 24एम 3710 लोटने पर गायब मिली। सत्यप्रकाश अदलक्खा ने बताया कि वह एक बजे रजिस्ट्री आफिस गये बाहर बाइक खड़ी कर दी। दस मिनट बाद लोटकर आऐ तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर सोंप कार्रवाई की मांग की है।——————— सौम्य सोनी।
