बिजली आपूर्ति ठप होने पर जनरेटर की व्यवस्था रहेगी
शहर में सफाई,पानी,स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की गई
बदायूं। शहरवासियों को रमजान और रंगों के पर्व होली पर भरपूर पानी मिलेगा, इसके लिए नगर पालिका जलकल विभाग, सफाई विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। रजमान व होली पर दोपहर में भी दो घंटे अधिक जलापूर्ति रहेगी, वहीं बिजली आपूर्ति ठप होने पर जनरेटर की व्यवस्था रहेगी।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि रमजान के पवित्र माह के प्रारम्भ होने व होली के दृष्टिगत सफाई, पेयजल, प्रकाश से सम्बन्धी अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक हुई । रमजान व होली के दृष्टिगत जलकल अभियन्ता को नगर की पेयजल व्यवस्था को सूचारू रूप से रखे जाने निर्देश दिया ।
नगर पालिका द्वारा शहर में सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे पेयजल आपूर्ति की जाती है। 14 मार्च को होली पर पानी की खपत बढ़ेगी। इसके लिए शहर के सभी जलाशय और ओवरहैड वाटर टैंकों में 13 मार्च की रात में ही पानी भर लिया जाएगा और शहरवासियों को भरपूर पानी की आपूर्ति की जाएगी।
बिजली कटौती होने के दौरान भी पानी आपूर्ति बाधित नहीं होगी, इसके लिए सभी नलकूपों और जलाशयों पर जनरेटर की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही चार हजार लीटर क्षमता वाले सात पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगी, पानी की समस्या होने वाटर टैंकों को मोहल्लों में भेजा जाएगा। पानी आपूर्ति सुचारू रखने के लिए जलकल विभाग के कर्मचारियों की शिफ्टों के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है। जलकल अभियन्ता का कहना है कि होली पर जलापूर्ति सुचारू रहेगी, इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देशित दे दिए गए हैं। शहरवासियों को किसी भी हाल में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि रमजान के पवित्र के समय में सुबह सहरी के समय से ही पेयजलापूर्ति सूचारू की जाये तथा मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को भी आदेशित किया गया कि नगर के मुख्य मुख्य चौराहों एवं मन्दिरों, मस्जिदों पर चूना इत्यादि भी डाला जाये और नगर क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों व आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। नगर की प्रकाश व्यवस्था को सूचारू रखे जाने को प्रकाश अधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रकाश सम्बन्धी शिकायतों का त्वारित गति से निस्तारण करें । जलकल अभियन्ता सतीश कुमार , अवर अभियन्ता सिविल कृष्ण गोपाल चन्द्रा, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवि कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक, केशव गंगवार एवं पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।