2:44 am Friday , 7 March 2025
BREAKING NEWS

बदांयू सांसद तीन दिवसीय दौरे पर ,पीडीए पंचायत में रहेंगे मोजूद।

बदांयू 5 मार्च। समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद माननीय आदित्य यादव कल दिनांक 6 मार्च 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है।
इसके अन्तर्गत दिनांक 06 मार्च 2025 को सांय 6 बजे विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के अंतर्गत क़स्बा उझानी मोहल्ला गणेश नगर कॉलोनी मे आयोजित पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास में करेगें।
07 मार्च को प्रातः 9 बजे से बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड पर सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र बदायूँ के अंतर्गत विधानसभा सभा क्षेत्र गुन्नौर आयोजित विभिन्न पी.डी.ए पंचायत कार्यक्रमों एवं राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर बबराला संभल मे करेंगेl
दिनांक 08 मार्च को प्रातः 9:00 से निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग बबराला ( संभल ) मे आम जनता सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में आयोजित पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रमों एवं अन्य राजनैतिक व निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगेl
====================== सौम्य सोनी