अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर तथा राजकीय महाविद्यालय बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की गई है कि टीचर्स ट्रेनिंग के द्वारा भारत केंद्रित शिक्षा पद्धति को देश में पुनः लागू करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आयाम के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित करके विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करें। टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, शिक्षक को गुरु बनाने का प्रयास है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बदायूं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सफल रूप से क्रियान्वित करने के लिए देशभर के प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों से समझौता करके ट्रेनिंग कोर्स तथा विभिन्न वर्चुअल लैब कार्यशालाओं का आयोजन लगातार कर रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय पर आधारित अभिविन्यास कार्यक्रम के दूसरे दिन हंसराज कॉलेज नई दिल्ली के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक डॉ आशुतोष यादव ने प्रथम सत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर तथा दूसरे सत्र में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर मनसाफ आलम ने प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।
टीचर्स ट्रेंनिंग कोर्स में देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षण संस्थाओं तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के 93 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
ट्रेनिंग कोर्स के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय बदायूं के वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका सिंह ने संचालन किया। दोनों सत्रों के चेयरपर्सन की भूमिका राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ ऋषभ भारद्वाज ने निभाई। कार्यशाला की कस्टोडियन चेयरपर्सन भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ श्रद्धा गुप्ता रहीं।
