जनपद में आधार बनवाने एवं संशोधन के लिए संचालित हैं 219 केंद्र
बदायूँ: 04 मार्च। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आधार अनुश्रवण पंजीकरण एवं अपडेशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आधार कार्ड बनवाने व विभिन्न कारणो से उसमें संशोधन व अपडेशन कराने के लिए संचालित 219 केंद्रों का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आधार सेवा केंद्र भी बनाने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आधार बनवाने के लिए विभिन्न विभाग व बैंक रजिस्ट्रार के रूप में नामित है, जिनमें सरकारी व प्राइवेट बैंक, इंडियन पोस्ट, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक्स, बेसिक शिक्षा व स्पोर्ट्स, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, बीएसएनल वेस्ट, जन सेवा केंद्र ई गवर्नेंस और स्वास्थ्य विभाग हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का जीरो से 05 वर्ष की आयु में आधार कार्ड बन रहा है। उन्हें 05 वर्ष से 07 वर्ष के बीच तक 15 से 17 वर्ष के बीच अपने आधार का आवश्यक रूप से बायोमैट्रिक अपडेट करवाना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 01, जन सेवा केंद्र बैंक बीसी के 70, जन सेवा केंद्र ई गवर्नेंस के 02, फिनो पेमेंट्स बैंक का 01, स्वास्थ्य विभाग के 10, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के 99, भारतीय स्टेट बैंक का 01, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के 03, बेसिक शिक्षा भारत के 21, यूनियन बैंक आफ इंडिया के 02, डाक विभाग के 07, बीएसएनल वेस्ट के 02 केंद्र संचालित है। किस आधार केंद्र में क्या-क्या कार्य हो सकते हैं इसकी पूरी सूची जनपद की एन0आई0सी0 की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा तथा यूआइडीएआइ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
