11:29 pm Wednesday , 5 March 2025
BREAKING NEWS

प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल पहुँचा पुलिस लाइन बदायूंँ, कल होगा वितरण

प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में पहुँच गया है, जिसका श्रद्धाभाव से वितरण कल दिनांक 05.02.2025 को पुलिस लाइन प्रांगण बदायूँ से किया जाएगा। इच्छुक श्रद्धालु महाकुंभ त्रिवेणी संगम का पवित्र जल रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ से प्राप्त कर सकते हैं।