नरैनी (बदायूं)सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान व द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा सीसीटी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
परीक्षा प्रभारी राजकुमार शर्मा के अनुसार प्रथम पाली में हाइसकुल विज्ञान में पंजीकृत 563 में से 36 अनुपस्थित रहे,द्वितीय पाली में इंटर अर्थ शास्त्र विषय में पंजीकृत 55 में से 03 अनुपस्थित रहे।
इससे पहले नीरज चौहान, प्रवीण मिश्रा,विपलव भारती रामोतार मोरी ने छात्रों की तलाशी ली। केंद्र व्यवस्थापक नरेश चन्द,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक अफजाल खान व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामसमुझ वर्मा सहकारिता विभाग ने कहा है कि शासन की मंशानुसार अच्छे माहौल में निष्पक्ष,नकलविहीन चल रही हैं।
