बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में मंगलवार को हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र की परीक्षा सीसीटीवी केमरों की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व आंतरिक सचल दल सदस्य सुधाकर शर्मा, कामेन्द्र सिंह, रेनू कुमारी द्वारा छात्र -छात्राओं की सघन तलाशी लेने के बाद ही उन्हें कमरों में भेजा गया। परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान में 419 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 48 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में इंटर अर्थशास्त्र में 121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 5 ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में मिलाकर 53 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने परीक्षार्थियों से एकाग्रचित होकर सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा देने को कहा। केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राम विलास, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदेश कुमार अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र पर भारी पुलिस बल की भी तैनात रहा।
