इस्लामनगर : चन्दौसी रोड पर ग्राम सिठोली के पास वाहन द्वारा
जितेंद्र राणा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नोना थाना इस्लामनगर की मोटरसाइकिल में न0 UP 24 K 9398 से एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें जितेंद्र राणा उपरोक्त मोके पर घायल हो गया जिसको परिजनों द्वारा उपचार हेतु सीएससी रुदायन ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा जितेंद्र राणा उपरोक्त को हायर सेंटर रेफर किया गया, रास्ते में मुरादाबाद ले जाते समय जितेंद्र राणा उपरोक्त की मृत्यु हो गई
इसके संबंध में जितेंद्र के भाई रोहतास पुत्र धर्मपाल निवासी नोना की तहरीर के आधार पर वाहन संख्या यूपी 86 टी 9107 के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 43/25 धारा 281. 106. 324(4)BNS पंजीकृत किया गया मृतक के सब को बाद पंचायत नामा की कार्रवाई बास्ते करने पोस्टमार्टम को बदायूं भेजा गया है।
