11:41 pm Thursday , 6 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी के सिटी हाॅस्पीटल में लगे शिविर में उमड़ी भीड़

।***** उझानी बदांयू 4 मार्च। नगर के पंजाबी बारात घर के सामने सिथ्ति सिटी हेल्थ केयर मिनी हाॅस्पीटल में लगे फ्री जांच शिविर में सुबह से लगी लोगों की भीड़। सुबह दस बजे से ही डाॅ मुकुल माहेश्वरी, डाॅ इबा फरमान,डाॅ अरूण अग्रवाल, डॉ अरविन्द पुरी को दिखाने को मरीजों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। डॉ मोहित अग्रवाल ने बताया कि फ्री जांच शिविर शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें कई जांच फ्री व कुछ जांचे कम कीमत पर होगी। चिकित्सकों के अनुसार जरूरत होने पर जांच कराई जाएंगी। मुफ्त जांच शिविर मार्च माह में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।