1:50 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

चोरी करते युवक को पकडा, निकला नशेड़ी पुलिस ने छोडा

।******— उझानी बदांयू 3 मार्च। कोतवाली से चंद कदम आगे मिल कंम्पाउड में बीती रात एक सर्राफा कारोबारी के घर के पिछवाड़े चोरी का प्रयास करते एक युवक को पकड़कर पुलिस को सोंप दिया गया। सर्राफ के घर के पिछले हिस्से से एक दिन पहले भी बिजली के तार चोरी हुऐ थे। कल रात भी चोर ने कबाड़ भरना शुरू कर दिया पड़ोसी ने देखकर शोर मचा दिया । मोहल्ले वालों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया । बताते हैं कि पुलिस की तलाशी में उसकी जेब से नशे के इंजेक्शन व सिरिंज निकली। पुलिस ने पूछताछ की मगर वह इतने नशे में था कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। काफी देर कोतवाली पुलिस ने आरोपी से जानकारी जुटाने का प्रयास किया मगर नशे में उसने कोई खास जानकारी नहीं दी। हां यह जरूर बताया कि वह बदायूं का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी हालत देख कुछ देर बाद उसे छोड दिया। जानकारी करने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी ने किसी भी कार्रवाई को मना कर दिया। इसलिए उसे सख्त हिदायत देकर छोड दिया।