3:05 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में युवा महोत्सव का शुभारम्भ रंगोली, मेंहदी, क्रॉफ्ट एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में कृष्णा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में युवा महोत्सव का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। प्रथम दिन रंगोली,वेस्ट मटेरियल हैण्ड क्राफ्ट, कार्ड मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जुन कुशवाहा को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर शिवांगी कश्यप रही तथा तीसरा स्थान विनीता और अलीशा बी ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ सारिका शर्मा, डॉ संजय कुमार एवम डॉ ज्योति विश्नोई ने निभाई। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान मुस्कान बी को मिला। दूसरे पर साहिबा एवं तीसरे स्थान पर अंकित बाबू रहे।निर्णायक के रूप में डॉ रविन्द्र सिंह यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा एवं डॉ जुनैद आलम रहे।
डॉ सरिता एवम डॉ गौरव कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई वेस्ट मटेरियल हैण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता मे शनि कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शिवांगी कश्यप और तृतीय स्थान पर सृष्टि भारती ने सफलता प्राप्त किया। डॉ बबीता यादव,डॉ रविन्द्र सिंह यादव एवं डॉ जुनैद आलम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान कोमल को मिला। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से शाहीन और प्राची रहीं। तृतीय स्थान सोनाली एवम सरिता यादव ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ बबीता यादव, डॉ सारिका शर्मा एवं डॉ ज्योति विश्नोई ने किया ।
युवा महोत्सव की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा एवम संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
महोत्सव के आयोजन में डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ सरिता, डॉ प्रियंका सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर कीर्ति सक्सेना अनामिका सक्सेना अनन्या मिश्रा आराध्या मिश्रा भावना सागर रिमझिम शबनम हंसिका सागर वर्षा सिंह हर्षित शर्मा अंजलि प्रियंका पाल रजनी वर्मा आरती शाक्य रानी शिवानी ज्योति प्रियांशी अंजली गौतम वैशाली नीतू शर्मा ताहिरा खातून सुरभि शर्मा शगुन शर्मा विपिन कुमार पवन कुमार हर्षित प्रिंस सक्सेना आदि उपस्थित थे ।