शिवम और वैभव रहें स्पोर्ट्स मीट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बिल्सी बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रहे स्पोर्ट्स मीट के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे आचार्य संजीव रूप तथा अतिथि के रूप में एडवोकेट राजेंद्र मौर्य और केहर सिंह उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट के समापन पर विजेताओं को शील्ड एवम् मेडल्स से किया गया सम्मानित ।
स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन स्लो साइकिल रेस, थ्री लेग रेस, रिले रेस, बॉल पासिंग, जैवलिन थ्रो जैसे खेलों का आयोजन कराया गया। जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर जगमोहन, द्वितीय स्थान पर अर्पित प्रताप सिंह और तृतीय स्थान पर अर्पित यादव रहे। रिले रेस के अंतर्गत छात्र और छात्राओं में कल्पना हाउस विजयी रहा। जिसमें वैभव विष्णु दीपांशु और जगमोहन के साथ साथ आस्था शिखा प्रियांशी और अंशिका ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्लो साइकिल रेस में आयुष तोमर और आदर्श दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे। थ्री लैग रेस में कक्षा 4 और 5 से कृष, हर्षित, रिया, संध्या, अक्षत, आदित्य, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में कक्षा 8 के वैभव और शिवम ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल्स प्राप्त कर उच्चतम प्रदर्शन किया। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हाउस के अनुसार 27 फरवरी से प्रारम्भ हुए स्पोर्ट्स मीट में खेले गए समस्त खेलों के विजेताओं को सोमवार को मुख्य अथिति द्वारा मेडल्स पहनाए तथा फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने के लिए समस्त स्टाफ के कार्य के लिए सराहना की। गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल्स को पाकर विजेताओं में हर्ष की लहर देखी गई। मुख्य अतिथि आचार्य संजीव रूप ने विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भावना भी विकसित करते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि वार्षिक खेल समारोह का अनुभव बहुत शानदार रहा , प्रत्येक बड़ी संख्या में बच्चों ने उमंग और उत्साह से प्रतिभाग किया और कहा कि खेलों में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष उच्च स्तर पर विद्यालय द्वारा स्पोर्टस मीट का आयोजन कराया जायेगा जिससे खेल के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास हो। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक हैं इनका आयोजन अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें भविष्य में और उच्च स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी विजेता छात्रों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी। इस अवसर पर अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, आर. डी. शर्मा ,रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना (पीटीआई), अमन सिंह, दीक्षा वाष्र्णेय, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर, रागिनी मिश्रा, रंजना, रोमा आर्य, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी, श्रुति कीर्ति, और रचना देवल, वंशिका माहेश्वरी, और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।