11:42 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

सिद्व बाबा इंटर कालेज के दो छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित

*l

नरैनी (बदायूं )- क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के हर्ष कुमार व निशा रानी का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए हैं। इन छात्रों को अब अगले चार वर्षों तक बारह हजार रुपया प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी।छात्रों की इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्रधनाचार्य डॉ नरेश चन्द के अतिरिक्त विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों की अटूट मेहनत को जाता हैं। विद्यालय के प्रबन्धक अमित पाठक ने चयनित छात्रों व स्टाफ को बधाई दी हैं।


:- राजीव सक्सेना