11:48 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

नरैनी – मजिस्ट्रेट रामसमुझ वर्मा व अफजल खान बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

सिद्व बाबा इंटर कालेज में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा सीसीटी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण सम्पन्न

नरैनी बदायूं- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज प्रथम पाली में इंटरमीडिएट गणित जीवविज्ञान व द्वितीय पाली मे चित्रकला की परीक्षा सीसीटी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
परीक्षा प्रभारी राजकुमार शर्मा के अनुसार प्रथम पाली में गणित,जीवविज्ञान में पंजीकृत 330 में से 19 अनुपस्थित रहे,द्वितीय पाली में चित्रकला विषय में पंजीकृत 26 में से 05 अनुपस्थित रहे।
इससे पहले नीरज चौहान, प्रवीण मिश्रा,विपलव भारती ने छात्रों की गहन तलाशी ली। केंद्र व्यवस्थापक नरेश चन्द,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक अफजाल खान व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामसमुझ वर्मा सहकारिता विभाग ने कहा है कि शासन की मंशानुसार अच्छे माहौल में निष्पक्ष,नकलविहीन वातावरण में परीक्षा कराने को दृढ़ संकल्पित हैं।