******/// बदायूं 3 मार्च।
इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी पाने के लिए वाहन स्वामियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। मुख्यालय स्तर से मिलने वाली सब्सिडी अब स्थानीय परिवहन कार्यालय से मिलेगी। परिवहन मुख्यालय से मिलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी वितरण में हो रही देरी के चलते व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण और ईंधन की बचत को लेकर ई-व्हीकल पर प्रदेश सरकार का अधिक जोर है। यह व्यवस्था हुई थी कि वाहन खरीदने के कुछ ही दिनों में सब्सिडी वाहन स्वामी के खाते में पहुंच जाएगी, लेकिन आवेदन करने के बाद भी महीनों से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल पा रही है। प्रदेश मुख्यालय से सब्सिडी वितरण के लिए परिवहन विभाग ने पोर्टल विकसित किया है, लेकिन आवेदन में भी परेशानी आ रही थी। बाद में पोर्टल की दिक्कतें दूर करा दी गई, इसके बाद भी जिले के वाहन स्वामियों को सब्सिडी का इंतजार है। स्थानीय अधिकारियों ने समस्या को मुख्यालय स्तर पर उठाया और तब निर्णय लिया गया है कि परिवहन कार्यालय से सब्सिडी की धनराशि वाहन स्वामी के खाते में भेजी जाएगी। पोर्टल को स्थानीय स्तर पर संचालित किए जाने को लेकर अपडेट किया जा रहा है।
किस वाहन पर कितनी सब्सिडी – ई-बाइक पर 5000 हजार रुपये, ई-कार एक लाख रुपये और ई-गुड्स कैरियर पर एक लाख रुपये और ई-बस प्राइवेट पर 20 लाख रुपये की सब्सिडी है।