11:23 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

प्रेम सिंह यादव को बनाया गया ब्लॉक अध्यक्ष उसावां भाकियू (चढूनी)

कुंवरगाँव संवाददाता

भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) ने किया संगठन का विस्तार सतीश साहू जिला अध्यक्ष ने प्रेम सिंह यादव पुत्र श्री सुआलाल को ब्लाक अध्यक्ष उसावां नियुक्त किया वही दर्जनों (चढूनी )परिवार में शामिल किया किसान हित मे ब्लॉक अध्यक्ष को जिम्मेदारी सोपी हे हर संभव किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे ।नरदेव पुत्र अशर्फीलाल को ग्राम उपाध्यक्ष टिकरा अशोक पुत्र छत्रपाल को ग्राम कोषाध्यक्ष बनाया गया है।वलवीर पुत्र श्री सरदार ब्लॉक सचिव उसावां सत्यवीर यादव पुत्र श्री कन्हई लाल यादव को प्रचार मंत्री का पदभार सोपा गया है चंद्रपाल पुत्र श्री धन सहाय संयोजक वहीं हेतराम पुत्र तेज राम को ब्लाक की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह यादव ग्राम अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी, वीयीशु दास, आरिफ रजा जिला उपाध्यक्ष,चंद्रपाल, हेतराम, बब्बू, इरशाद खा, मौजूद रहे