10:55 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी – टूटी फूटी सड़कें हैं नझियाई के वार्ड 14 की पहचान

।******** उझानी बदांयू 3 मार्च। नगर के मोहल्ला नझियाई के वार्ड नंबर 14 की पहचान बन गई है उबड़-खाबड़ व टूटी फूटी सड़कें आऐ दिन साइकिल सवार व राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मोहल्ले वालों का कहना है अमन टेलर की दुकान से मुकेश श्रीवास्तव के मकान तक सडक जर्जर हो चुकी है। कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद ने सड़क को सही कराने पर गोर नहीं किया।———————————– मोहल्ले के निवासी बब्बन भाई ने बताया कि सडक गड्ढों में तब्दील हो गई। सभासद महोदय को कहा फिर भी नागरिकों की समस्या का समाधान नहीं।————————————- वार्ड 14 के निवासी मोहम्मद तालिब का कहना है कि दो बार नगर पालिका व एसडीएम को शिकायती पत्र दिया मगर सड़क की समस्या पर उन्होंने भी गोर नहीं किया।————————- ——— मोहल्ला निवासी युवा व्यापारी नेता अभिनव सक्सेना के बताया कि टूटी सडक को लेकर पालिका सहित अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री को भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सडक की सुनवाई नहीं हुई।—————————————— पूर्व सभासद मनोज गुप्ता का कहना है कि नगरपालिका को नागरिकों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। आऐ दिन लोग सडक पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।————————————– वार्ड के नागरिकों की सडक की समस्या को पहली बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव दिया गया था। मालूम पडा है कि प्रस्ताव पास हो गया है होली के बाद काम शुरू कर दिया जाऐगा। गजेन्द्र सिंह, सभासद वार्ड नंबर 14।————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।