12:40 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

होली पर सस्ती चीनी से बढ़ेगी अंत्योदय कार्ड धारकों की गुझियों की मिठास

।*********

बदांयू 3 मार्च। जिले के अंत्योदय कार्डधारकों को इस बार होली की गुझिया की मिठास ज्यादा महसूस होगी। इसके लिए 18 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चीनी मार्च में वितरित होने वाले निशुल्क राशन के साथ मुहैया कराई जाएगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत जिले में संचालित कोटे की दुकान से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को पूर्ति विभाग निशुल्क राशन वितरित कर रहा है। आयुक्त ने अंत्योदय कार्डधारकों को तीन किलो प्रति कार्ड वितरित करने के लिए चीनी आवंटित की है।

इसके बाद बाद पूर्ति विभाग ने कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं में वितरण करने की कोशिश में जुटा है। होली पर्व के पहले उपभोक्ताओं को चीनी मिल सके, इसके लिए मार्च में वितरित होने वाले राशन संग चीनी वितरित करने की योजना बनाई गई है। वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। इसके बाद पूर्ति विभाग ने कोटेदारों को पॉइंट ऑफ सेल मशीन से प्रति उपभोक्ता तीन किलो निशुल्क चीनी मार्च में देने को कहा है।

डीएसओ ने बताया कि निर्धारित रोस्टर में कोटेदारों को नियमानुसार उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन के साथ अंत्योदय कार्डधारकों को तीन किलोग्राम चीनी 54 रुपये में वितरित करने को कहा गया है।
—————————- सोम्य सोनी