8:08 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

एकजुटता में ही शक्ति निहित होती है: सिध्दराज सिंह

बिल्सी। रविवार को हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर सिद्धराज सिंह का बदायूं बस स्टैंड के निकट टिंकू गुप्ता के आवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंदू भाइयों को एकजुट होकर रहने का समय आ गया है। उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ के नारे का उल्लेख भी किया। उन्होनें कहा कि एकजुटता में शक्ति निहित होती है। जिसे सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उन्होनें कहा कि हिंदू वाहिनी पूरे प्रदेश में हिन्दुओं को एकजुट करने का काम लगातार कर रही है। उन्होनें कहा कि वाहिनी के किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी शोषण करता है तो वह उनसे शीघ्र संपर्क कर सकता है। उसकी समस्या को सुनकर निराकरण कराया जाएगा। इसके पहले उन्होनें बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर प्रमोद तोमर, तेजप्रताप सिंह, टिंकू गुप्ता, सुदीप सिंह, संजीव चौहान, हरपाल सिंह, राकेश सिंह, केशव गुप्ता, मेहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।