8:22 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

बुध्दधम्म अनुनायियों की बैठक चार मार्च को

बिल्सी। शाक्य-मौर्य, कुशवाह, माली, सैनी महासभा के तत्वावधान में सर्व समाज बहुजन सत्य सनानत बुध्द धम्म अनुनायियों की एक बैठक कल चार मार्च को मालवीय आवास परिसर में आयोेजित की जाएगी। जिसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर शाक्य ने बताया कि बैठक में विश्व धरोहर महाबोधि महा बिहार पूर्ण रुप से बौध्दों को सौंपे जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।