2:59 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

एकात्म अभियान शिविर का समापन

एकात्म हृदय का अभियान
श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्तत्वाधान में भगवतीपुर ग्राम में ग्राम प्रधान चरन सिंह के विशेष सहयोग से एकात्म अभियान शिविर का समापन हुआ और जिसमें बढ़ चढ़ कर लोगों ने प्रतिभाग किया तथा उनके सहयोग से ग्राम मौज्जमपुर में दूसरा दिवस का आयोजन हुआ। सुनील, प्रिंसी,रेखा, रुपेंद्र का विशेष सहयोग रहा। दूसरी ओर ग्राम जिरौलिया कुर्मियान में प्रशिक्षक नीरज कुमार ने एकात्म अभियान शिविर को शुरू किया गया। सोमवार से सालारपुर ब्लॉक के ग्राम शिकरापुर, कुनार, लाही फरीदपुर, इनायत गंज के अतिरिक्त उझानी ब्लाक के न्याय पंचायत अहिरवारा में बारह बजे सकरी जंगल, एक बजे बुर्रा फरीदपुर, दो बजे फतेहपुर सहित बारह ग्राम में किसान और ग्रामीण भाई बहनों के लिए एकात्म अभियान के विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा।