3:13 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

पराग दुग्ध अवशीतन केन्द्र भगवतीपुर के निकट हुई सड़क दुर्घटना के घटनास्थल का निरीक्षण

*थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत पराग दुग्ध अवशीतन केन्द्र भगवतीपुर के निकट हुई सड़क दुर्घटना के घटनास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी, बदायूँ निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर पहुँचकर किया गया तथा मेडिकल कॉलेज पहुँचकर उपचाराधीन महिलाओं के उपचार के संबंध में जानकारी की गयी तथा सम्बन्धित को उचित दिशा – निर्देश दिये गये ।*

आज दिनाँक 02.03.2025 को थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत बदायूँ–बिसौली सड़क मार्ग पर पराग दुग्ध अवशीतन केन्द्र भगवतीपुर के निकट समय करीब 17:00 बजे सड़क दुर्घटना में जनपद मुरादाबाद से आ रहे एक ट्रक सं0 HR 61E 1683 की टक्कर से बदायूँ से सिलहरी की ओर जा रहीं एक स्कूटी पर सवार तीन महिलाएँ गम्भीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें घटनास्थल से तत्काल पीआरवी 1280 एवं घटनास्थल से गुजर रही माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री निधि एवं स्थानीय पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ पर एक युवती आभा द्विवेदी पुत्री सी0डी0 द्विवेदी निवासी सिद्धार्थनगर (युवा उद्यमी मित्र) को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य दो महिलाएँ श्रीमती नीतू कुमारी पत्नी तेजपाल निवासी आसरा आवास थाना कोतवाली, बदायूँ (आशा कार्यत्री) एवं श्रीमती सरिता पत्नी अभय सिंह निवासी सिलहरी थाना सिविल लाइन्स, बदायूँ (डूडा कार्यत्री) उपचाराधीन है। घटनास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर जाकर किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल कॉलेज में पहुँचकर उपचाराधीन महिलाओं के उपचार के सम्बन्ध में चिकित्सकों एवं घायल महिलाओं के परिजनों से वार्ता कर जानकारी की गई। उचित उपचार उपलब्ध कराने के संबंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । घटना में मृतका के परिजनों से वार्ता कर शोक संवेदना प्रकट की गयी तथा उचित कार्यवाही करने एवं हर सम्भव सहायता प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन को अतिशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।