2:48 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

बदायूँ पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही

• *बदायूँ पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।*
• *एसएसपी बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अपराधी को 03 माह के लिये किया गया है जिलाबदर ।*
• *जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।*

श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय बदायूँ द्वारा जिलाबदर घोषित अपराधी कमल कुमार पुत्र महावीर सिहं यादव निवासी ग्राम पटपरागंज थाना उघैती जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुन्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 मे दिनांक 02.03.2025 को व0उ0नि0 श्री हरिभान सिंह द्वारा नोटिस तामील कराकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । व0उ0नि0 श्री हरिभान सिह थाना उघैती बदायूँ, हे0का0 369 संजीव कुमार थाना उघैती बदायूँ, का0 1018 विपिन कुमार थाना उघैती बदायूं द्वारा अपराधी को जिले की सीमा के बाहर जनपद सम्भल के बार्डर ( इस्लामनगर – बहजोई बार्डर ) पर ले जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी तथा जिलाबदर अपराधी कमल कुमार उपरोक्त को जिले से बाहर व 03 माह तक जिले के अन्दर प्रवेश नही करने की हिदायत दी गयी व 20 – 20 हजार रुपये के दो जमानतियो के मुचलके भरवाये गये ।