9:12 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

पूर्व मंडलायुक्त/जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बाबा ग्रुप के डायरेक्टर को किया सम्मानित।

बिल्सी – आज पूर्व मंडलायुक्त चित्रकूट एवं पूर्व जिलाधिकारी बदायूं दिनेश कुमार सिंह ने बाबा इंटरनेशनल स्कूल पहुँचकर बाबा ग्रुप के डायरेक्टर और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय को शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान देने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बीते दिनों में मलेशिया और हॉंगकॉंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में बाबा ग्रुप के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।यह सम्मान उन्हें शिक्षा,स्वास्थ्य और व्यवसाय के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया था। अनुज वार्ष्णेय की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है,जो कि हम सभी के लिए एक गर्व का पल है।यह सम्मान स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा-प्रणाली और छात्रों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। बाबा इंटरनेशनल स्कूल की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए भी एक प्रेरणा है।
अनुज वार्ष्णेय ने इस सम्मान के लिए दिनेश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिनके समर्थन और सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे समाज के गौरव की बात है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह, दीपांशु गुप्ता,अमित माहेश्वरी, अमन गुप्ता, ब्रजेश पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।