8:18 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी के सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल में फ्री जांच केम्प 4 मार्च व प्रत्येक मंगलवार को

।******* उझानी बदांयू 2 मार्च। फ्री जांच केम्प में कुशल चिकित्सकों से परामर्श के बाद आवश्यक जांचों में भी काफी छूट का लाभ लेने को आप पंजाबी कालोनी के सिटी हेल्थ केयर मिनी हाॅस्पीटल आकर लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको 20 रूपए का रजिस्ट्रेशन कराना है। जांच केम्प 4 मार्च के बाद माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे । सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डॉ मोहित अग्रवाल ने बताया कि 4 मार्च को लगने वाले केम्प में न्यूरोपैथी नसों की जांच , ब्लडप्रेशर , शुगर , ईसीजी चिकित्सक की सलाह पर फ्री होंगी। वही अन्य जांचों पर 25% छूट दी जाएगी। ——————————————————————- – फ्री केम्प में डाॅ मुकुल माहेश्वरी एमडी,डाॅ अरूण अग्रवाल एमडी, डाॅ अरविंद पुरी व डाॅ इबा फरमान लोगों की जांच कर उचित परामर्श देंगे। ———————————————— ऐसे मरीज कराऐ जांच। बुखार, कमजोरी, प्लेटलेट्स कम,अस्थमा, टीबी, फेफड़ों में पानी, हार्ट प्रोब्लम,बीपी,शुगर, थायरॉयड, मिर्गी के दोरे,फेंटी लीवर, पथरी,पेट की सभी समस्या, चिकुनगुनिया,शरीर में कहीं दर्द आदि के रोगी इस फ्री केम्प में आकर लाभ ले सकते हैं।——————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।