9:42 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

कुंवर गांव । पति के साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर खाटूश्याम के दर्शन करने आई महिला को घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी महिला ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया ।
घटना शनिवार शाम लगभग आठ बजे कुंवर गांव थाना क्षेत्र आंवला बदायूं मार्ग गंज शनि मंदिर के पास की है थाना रसूलाबाद कानपुर देहात के गांव उसरी निवासी प्रीतम अपनी पत्नी नेहा देवी उम्र 28 वर्ष के साथ बरेली के आंवला मनौना धाम खाटूश्याम के दर्शन करने आए थे जो अपने घर से बाइक पर सवार होकर शनिवार सुबह दस बजे निकले थे । जहां शाम लगभग आठ बजे घर वापस लौटते समय कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव गंज शनि मंदिर के सामने उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे महिला जमीन पर गिर गई सिर में गंभीर चोट लग गई सूचना पर पहुंचे एसआई रामेश्वर सिंह , कांस्टेबल सतेन्द्र के द्वारा गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां अस्पताल पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । पत्नी के मौत के बाद पति का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं ।महिला के घर में उसके छोटे छोटे तीन बच्चे हैं जिनको वह अपने घर पर छोड़कर खाटूश्याम के दर्शन करने मनौना धाम आंवला आई थी ।।

इस संबंध में एसआई रामेश्वर सिंह का कहना है कि महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मौके पर पहुंच कर महिला को जिला अस्पताल भेजकर बचाने का प्रयास किया लेकिन उसने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया शव मोर्चरी में रखवा दिया है रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।।