96 बीघा तालाब मुक्त करने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
बदायूं 1 मार्च थाना वजीरगंज के ग्राम बगरैनके गाटा संख्या 1588 ग 36 खातेदारों का 96 बीघा निजी तालाब कब्जा भू माफियाओं का 9 वर्षों से दर्जनों परिवार रोजी-रोटी के लिए पलायन कर गए भू माफियाओं से मुक्त तालाब नहीं कर पाया जिला प्रशासन 27 फरवरी को जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल की अध्यक्षता में तालाब पहुंची राज राजस्व टीमभू माफिया भी मौजूद रहे काहासुनी होने के बाद शाम 7:00 बजे भंडारी की दावत तालाब स्वामी कमल कश्यप रामलीला ग्राउंड पहुंचे अवैध हथियारों से लैस गजेंद्र विपिन ओमप्रकाश व जयप्रकाश द्वारा घेर लिया गया तथा फायर किया इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट व थाना अध्यक्ष को दी गई परंतु आज तक कोई भी पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिया गया आज प्रार्थी कमल कश्यप एस एस पी को सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है इससे पूर्व में भी 2021 वर्ष में दिसंबर महीने में तालाब स्वामी ओमकार पर भी यह भूमिया जानलेवा हमला कर चुके हैं भूमाफियाओं द्वारा किसी भी तालाब स्वामी की हत्या कर सकते हैं उन पर हमला बोल सकते हैं निरोध आत्मक करवाई नहीं की गई है और ना ही आला अफसर तालाब को मुक्त कर रहे हैं 96 बीघा की करोड़ों रुपए की मछली 10 साल से वह पालन कर रहे हैं मोटी रकम फेक कर कतांडव करते हैं इस तालाब को लेकर वर्ष 2022 1 मार्च से कई बार धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप कर चुका है 2 फरवरी को उसने आत्मदाह की भी नोटिस दे दिया था परंतु जिला प्रशासन ने उसे मना लिया और एक हफ्ते में तालाब खाली करने का आश्वासन दिया परंतु एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक तालाब मुक्त नहीं हुआ है 3 मार्च से रामबाबू कश्यप द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी तालाब मुक्त नहीं घर वापसी नहीं 154 बीघा ग्राम सभा तालाब 1315 का 1315 क 1689 1320 का नियम विरुद्ध पट्टा एसडीएम बिसौली द्वारा खारिज नहीं किया गया राजस्व संहिता में उल्लेखित है गलत पट्टा एसडीम ही खारिज कर सकते हैं यह अधिकार क्षेत्र उनका है परंतु गलत पट्टा हुआ 154 बीघा का ढाई सौ बीघा पर काबिज होकर मत्स्य पालन किया जा रहा है करोड़ों की मछली कहां बट रही हैं दुखी तालाब स्वामी आलाअफसर के यहां गुहार करते हुए थक चुके हैं अब तालाब स्वामी द्वारा निर्णय लिया गया है जब तक तालाब मुक्त नहीं घर वापसी नहीं करेंगे प्राण की आहुति दे देंगे यह जग जीत कर ही घर वापसी होगी