11:36 pm Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी के पं बंशीधर मैमोरियल अकादमी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

।********* उझानी बदांयू 1 मार्च। पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सातवी कक्षा के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सबने मिलकर धमाल किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अवनीश कुमार व प्रधानाचार्य रूपा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । दोनों कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।वहीं आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने इस विद्यालय के अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा किया ।उन्होंने विद्यालय में बिताए गए सुनहरे लम्हों को याद करते हुए सब को भावुक कर दिया दोनों कक्षाओं के छात्र छात्राओं को उपहार भेंट किए गए ।प्रबंधक अवनीश कुमार ने बच्चों की कड़ी मेहनत व एकाग्रता को उनकी सफलता का मंत्र बताया ।वहीं प्रधानाचार्य रूपा शर्मा ने अपने संदेश में बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर शिवमशर्मा , रोहित सक्सेना ,उत्तम शर्मा , अमृता शर्मा ,मंन्तशा ,निदा नैना, सोनम सक्सैना ,काजल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा ।