1:54 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

युवा महोत्सव के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा डी आर ए राजकीय महाविद्यालय बिसौली में चल रहे युवा महोत्सव के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया। दो दिवसीय युवा महोत्सव में रंगोली, मेंहदी, फैंसी ड्रेस, बुके , शिल्प कला ,सांस्कृतिक नृत्य, गायन, लघु नाटिका, हुनर हाट हस्त कौशल , स्वरचित कविता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सृष्टि शंखधार , मानसी, मीनाक्षी, विजय पाल, अफसाना, प्रथा मौर्य, चिराग पाठक, सोनी, अंजली, उजमा बी, इल्मा मुशीर,स्वच्छता, प्रियंका, शिखा रानी, गणेश पाल, सोनपाल, धर्मसिंह आदि को जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा सम्मानित किया गया।जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के अध्यक्ष साहू सावेंद्र ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव को छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के अध्यक्ष साहू सावेंद्र, यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय, डॉ गुंजन वार्ष्णेय, अमित बाबू, अंशुल वार्ष्णेय , वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ एम एम वार्ष्णेय , डॉ सपना भारती सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ एम एम वार्ष्णेय ने जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स का आभार व्यक्त किया।