2:22 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

ककराला – सभासदों ने किया बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार

सभासदों ने किया बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार
ककराला
नगर पालिका परिषद ककराला की बोर्ड मीटिंग में हाउस टैक्स वाटर टैक्स को लेकर मीटिंग में मौजूद सभी सभासदों ने अपना विरोध जताया और बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार कर मीटिंग हॉल से निकल गए
शनिवार को नगरपालिका परिषद ककराला की बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर में हाउस टैक्स वाटर टैक्स को लेकर शासन की मंशा अनुसार नई टैक्स नीति स्वकर प्रणाली को लेकर चर्चा की गई जिसमें बोर्ड मीटिंग में मौजूद सभासद भड़क गए और इस नई नीति का खुलकर विरोध करने लगे और मीटिंग का बहिष्कार कर मीटिंग हॉल से बाहर निकल गये मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा ने सरकार की मंशा अनुसार स्वकर प्रणाली लागू करने पर जोर दिया तो वहीं बैठक में मौजूद सभासदों ने इसे शासन की तानाशाही नीति बता कर सिरे से खारिज कर दिया और इस मामले को कोर्ट तक ले जाने और धरने पर बैठ जाने की बात कही बैठक में मौजूद चैयरमैन इंतखाब अहमद सकलैनी ने कहा कि जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिये चाहें किसी हद तक जाना पड़ेगा जायेंगे और जनता और पालिका सभासदों के साथ खड़े हैं इस तरह के टैक्स लगाकर आम जनमानस को टैक्स के बोझ के तले नहीं दबने दिया जायेगा मीटिंग में मौजूद जिला कार्य योजना समिति सदस्य जैनुल आबिदीन खान लकी ने टैक्स से होने आर्थिक नुकसान पर विस्तार से बहस कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कमरतोड़ टैक्स बताया तथा इसमें टैक्स मे संशोधन कर लागू करने को कहा तथा साथ ही पालिका परिसर में ही धरने पर बैठ जाने की बात कही इस पर बोर्ड मीटिंग में मौजूद सभी सभासदों ने एकराय हो कर बोर्ड मीटिंग का विरोध करने लगे और स्वकर प्रणाली को लेकर खुलकर विरोध पर उतर आए और बिना मीटिंग पास करे ही बाहर निकल गये इस दौरान मीटिंग में सभासदों नजमुल हसन अंसारी, सहरोज खां,मतीन अंसारी, माहिर खां, फहीम खां,काफील खां,भोला,शाहरियार खां,मुसतफिज अंसारी, राजेश्वरी देवी , आमिर खां, पालिका बाबू अजय कुमार मौजूद रहे ।