10:21 pm Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

बिसोली में चकरोड पर मिट्टी ना डालने से नाराज़ किसान ने तहसील दिवस में किया आत्मदाह का प्रयास

।******* बदांयू 1 मार्च। बिसोली में आयोजित तहसील दिवस में अपने खेत पर जाने का रास्ता बंद होने से आहत होकर आज अपने शरीर पर डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। वह तो समय रहते पुलिस कर्मियों ने बचा लिया। बताते हैं कि परसेना गांव का निवासी रमेश पाल के खेत में आलू की फसल खड़ी है मगर चकरोड घंसा होने से रास्ता बंद हे। प्रधान सुनवाई नहीं करता रमेश भी जिलाधिकारी से लेकर थाना दिवस में शिकायत कर चुका आज तंग आकर उसने यह कदम उठाया। तहसील दिवस में डीजल डाल माचिस जलाते ही अफ़रा-तफ़री मच गई। पुलिस कर्मियों ने बामुश्किल उसे बचाया। आग लगने से रमेश के सिर्फ कपड़े ही जल पाऐ उससे आग को बुझा दिया गया।