1:48 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की करेंट लगने से मौत

।************ उझानी बदांयू 1 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी सज्जन खां 44 पुत्र जुम्मन खां आज सुबह अपने खेत पर गया। खेत पर चार दिनों से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया था। सज्जन उसकी चपेट में आ गया ओर झुलसने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई इसरार ने बताया कि चार दिन पहले गांव के एक ट्रेक्टर की चपैट में आने से तार टूटकर गिर गया। बिजली विभाग के लाइनमैन को तार सही कराने की सूचना दी मगर उसने गौर नहीं किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। ———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।