बदांयू 1 मार्च। बदायूं जिले के पत्रकारिता क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले नगर उझानी के पत्रकार अंकित चौहान को लखनऊ में सम्मानित किया गया। खुद का यूट्यूब चैनल एसीबी न्यूज के नाम से संचालित कर जनता की समस्या को जन-जन तक पहुंचाने वाले अंकित चौहान की उपलब्धि पर साथियों में भी खुशी का माहौल है। पत्रकार अंकित चौहान को शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ब श्रीमती रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार कारागार राज्य मंत्री सुरेश राय द्वारा सहकारिता भवन में सम्मानित किया गया। आज लखनऊ से वापस आने पर साथियों व शुभचिंतकों ने चौहान को शुभकामनाएं दी।
।******** उझानी