शून्य भेदभाव दिवस (1 मार्च)
शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) संयुक्त राष्ट्र (UN) और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को मनाया जाने वाला एक वार्षिक दिवस है। इस दिन का उद्देश्य कानून के समक्ष समानता को बढ़ावा देना है और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों में इसका अभ्यास किया जाता है। यह पहली बार 1 मार्च 2014 को मनाया गया था, और उस वर्ष 27 फरवरी को बीजिंग में एक प्रमुख कार्यक्रम के साथ यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक मिशेल सिदीबे द्वारा लॉन्च किया गया था।