3:14 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

बीआईएमटी के प्रथम उद्भव फेस्टिवल में बॉलीबुड एक्ट्रेस मेघना नायडू एवं पंजाबी सिंगर मानसिंह एंड गोरा सिंह ने मचाया धमाल, गाने पर थिरके युवा

बीआईएमटी के प्रथम उद्भव फेस्टिवल में बॉलीबुड एक्ट्रेस मेघना नायडू एवं पंजाबी सिंगर मानसिंह एंड गोरा सिंह ने मचाया धमाल, गाने पर थिरके युवाcontent/uploads/2025/02/IMG-20250228-WA0040-300×169.jpg” alt=”” width=”300″ height=”169″ class=”alignnone size-medium wp-image-539417″ />

बदायूँ के बीआईएमटी कॉलेज के प्रथम उ‌द्भव फेस्टिवल 2025 का शुक्रवार रात रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। फेस्टिवल में बॉलीबुड एक्ट्रेस मेघना नायडू एवं पंजाबी सिंगर मान सिंह एंड गोरा सिंह ने चार चाँद लगायें शाम 6 बजे इस कार्यक्रम की शुरूवात हुई जिसका आरम्भ माता सरस्वती के दीप प्रज्वलन व गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुआ। द्वीप प्रज्ज्वलन चेयरपर्सन द्वारा किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्रओं का मनोवल बढ़ाया गया तथा बैंड और डीजे ने अपने शानदार प्रदर्शन से महौल को गर्माया। इसके बाद मेघना नायडू ने जैसे ही मंच संभाला, पूरा माहौल संगीतमय हो गया।

“कलियों का चमन जब खिलता है जैसे सुपर हिट गानों पर छात्र-छात्रायें झूमते नजर आये। छात्र-छात्राओं की भीड के बीच कालेज ग्राउन्ड में संगीत का जादू छा गया। मेघना नायडू ने एक के वाद एक अपने हिटगानों से समा बाँध दिया

छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर माहौल को और रोमांचक बना दिया। सभी ने ताल से ताल मिलाकर डांस किया। जैसे ही मेघना नायडू ने अपना गाना प्रस्तुत किया वैसे ही परिसर में मौजूद लोग झूम उठे।

इससे बाद पंजाबी मानसिंह एवं गोरा सिंह के स्टेज पर आते ही पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा। उन्होंने ने फेमस गाने “बोलो तारारारा तथा अन्य पंजाबी गानों पर परफॉर्म किया। उनके तेज बीट्स और दमदार रैपिंग ने युवाओं में जोश भर दिया। इस प्रोग्राम की एंकरिंग के लिए बाहर से आये एंकर आशीष माइकल तथा उनकी सहयोगी अक्षरा ने बखूवी अपनी एंकरिंग द्वारा छात्र छात्राओं में उत्साह व जोश भर दिया।

रंग-बिरंगी रोशनी के बीच युवा गाने के बोल गुन गुनाते रहे और झूमते रहे। मेघना नायडू एवं पंजाबी सिंगर के मंच के निकट आते ही युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़े। अंत में कलाकारों ने समर्थकों का अभिवादन किया।

कार्यक्रम में कालेज के एग्जूक्युिटिव डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी, चैयरपर्सन मुकेश रस्तोगी, डायरेक्टर आशीष सिंघल, विकास आहूजा, की उपस्थिति रही। जिसमें सभी ने कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया। कॉलेज तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कालेज के डीन अरविन्द गुप्ता, कन्ट्रोलर एस एन श्रीवास्तव, एवं समस्त प्रोफेसर तथा कालेज स्टाफ ने सरहानीय योगदान दिया।

एग्जूक्युिटिव डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।