*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा सदर मालखाना का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
Badaun वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट कम्पाउंड में स्थित सदर मालखाने का भौतिक निरीक्षण किया गया। ऐसे माल-मुकदमाती जिनके मुकदमों का निस्तारण न्यायालयों द्वारा गुण-दोष के आधार पर कर दिया गया है, उनके अपील अवधि व्यतीत होने के पश्चात् ऐसे मालों को विधि अनुसार विनिष्ट कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मालखाने में मुकदमों से संबंधित माल के उचित रख-रखाव एवं साफ-सफाई एवं माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में मालो के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।