3:06 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर एसडीएम को मांग पत्र सोपा

बदायूँ: आठ फरवरी को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मालवीय आवास गृह पर किसानों की जन समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए वही ज्ञापन के माध्यम से किसान हित की समस्याओं से अवगत कराया। पूरे जनपद में आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि को संसोधन कराने में जनपद वासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसकी सही व्यवस्था कायम कि जाए। वहीं जनपद भर में ऐसे अस्पतालों पर नियंत्रण के लिए सभी निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाई जाए, मेडिसिन जैसे कि पर्चा बनाने की फीस और दवाईओं व बैंड चार्ज आदि के लिए व जनपद में बंदरों के आतंक से और काटने के डर से बंदरों के हमले से कई राहगीरों और घरों की छतों से गिर कर कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सदर उप जिलाधिकारी मोहित कुमार को 7 सूत्रीय मांग पत्र सोपा वही किसानों की मांग हैं की छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जाए। जिससे इन छुट्टा पशुओं के हमलों व फसल को उजड़ने से बचाने और उन्हों अपने घरों और खेतों में अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
और शहर में जगह-जगह अंदर ग्राउंड बिजली के बाक्स खुले हुए ढक्कनों को बंद कराया जाने के लिए और तहसील बिल्सी ग्राम खैरी की आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषाहार कई सालों से वितरण नहीं किया गया है जिससे ग्रामीण में रोष व्याप्त हैं। आरिफ रजा जिला उपाध्यक्ष व बीयीश दास मीडिया प्रभारी ने संबोधन में कहा विकासखंड उसावा के ग्राम टिकरा में न्यू गौशाला निर्माण होने के लिए दातागंज एसडीम महोदय के आदेश पर सचिव व लेखपाल ने जमीन का सर्वे तो कर लिया और जगह चिन्हित भी कर दी है लेकिन प्रधान जगह खाली नहीं करा रहे हैं। जोकि जमीन ग्राम समाज की हैं। इस अवसर पर भाकियू (चढूनी) गुट के रणबीर , सत्येंद्र, गंगा दीन, नरदेव, बलवीर, इरशाद खा, बब्बू, हेतराम, सत्यवीर, प्रेम सिंह, प्रवेंद्र कुमार, चंद्रपाल, इस्तकार, आदि लोग मौजूद रहे।