8:07 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समारोहपूर्वक समापन

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनएसएस की भीमराव अंबेडकर इकाई का ग्राम रसूलपुर बिलहरी में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित कर समारोह पूर्वक हुआ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंद वल्लभ पन्त डिग्री कॉलेज कछला के प्राचार्य डॉ फैजान अहमद, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ फैजान अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव क्षेत्रवाद और जातिवाद का उन्मूलन क्षेत्रीय संतुलन जैसी विकृतियों को समाप्त करना आवश्यक है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श और दर्शन के प्रति समझ विकसित करनी होगी । उन्होंने कहा कि विश्व शांति को स्थापित करने के लिए भारत जैसे शांतिप्रिय देश को मजबूत करना जरूरी है और भारत की अखंडता राष्ट्रीय एकता से और राष्ट्रीय एकता शिक्षित युवा शक्ति से ही संभव है।हम सभी को व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए त्याग की भावना को विकसित करना होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकूम सिंह, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ प्रेमचन्द, डॉ गौरव कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ जुनैद आलम, डॉ राशेदा खातून आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पंकज पाल, रजनी वर्मा, निखिल सिंह, रजनीश गौतम, प्रिंस सक्सेना, काजल ,अर्चना, सेजल, कुसुमलता, अजय, पवन कुमार, मोहन माथुर, इशराक अहमद खान, अनुष्का, प्रगति मिश्रा, मुस्कान मिश्रा ,निशा, मोनिका आदि उपस्थित थे।