2:13 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में इस्बाह नदीम ने जीती साईकिल

********* उझानी बदांयू 28 फरवरी। एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा व बंपर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ला गंजशहीदा निवासी डॉ नदीम उमर की पुत्री इस्बाह नदीम नें बंपर लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर साइकिल प्राप्त की। इस्बाह नदीम एस्सल स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं।
इस्बाह नदीम भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रमुख महासचिव आसिम उमर की भतीजी हैं। इस्बाह के प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर परिवार में खुशी का माहौल है।