8:16 am Monday , 3 March 2025
BREAKING NEWS

एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में विज्ञान और नवाचार का भव्य आयोजन, लगी एग्जीबिशन

।****——-*

उझानी बदायूं 28 फरवरी। विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल, उझानी में आयोजित एस्सेल साइंस एग्जीबिशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अद्भुत दुनिया के प्रति छात्रों और दर्शकों की रुचि को प्रज्वलित किया। इस भव्य आयोजन में 112 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने अनूठे और नवाचारपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला।

विद्यालय प्रबंधक श्री सुधांशु गुप्ता ने भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मुरली मनोहर सिंघल उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना की।

विज्ञान प्रदर्शनी की प्रमुख झलकियां:
रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सौर ऊर्जा, ज्वालामुखी विस्फोट, जल संरक्षण, हाइड्रोपावर प्लांट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, न्यूटन के नियमों पर आधारित मॉडल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, ग्रीन हाउस प्रभाव, चंद्रयान-3 मॉडल जैसे अनगिनत वैज्ञानिक प्रयोग और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा और बंपर लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें इस्बाह नदीम ने प्रथम पुरस्कार (साइकिल) प्राप्त किया, जबकि पारस कुमार, अनन्या शर्मा, सुकृति अग्रवाल, अंश कुमार, मानवी श्रीवास्तव समेत कई छात्रों ने आकर्षक पुरस्कार जीते।
लकी ड्रॉ प्राइज क्रमशः वीर राठौर, परिधि वार्ष्णेय, आयुष वर्मा, मानवी श्रीवास्तव, अंश साहू, विनायक साहू को प्राप्त हुआI
इस अवसर पर विद्यार्थियों में नित्या सिसोदिया, अंशिका राठौर, वन्दना, द्रष्टि तोमर, कशिश राजपूत, शिखा, अनन्या शर्मा, प्रियांशी श्रीवास्तव, पलक, सिया माथुरिया, गुनगुन, शिवन्या पाल, मनवी श्रीवास्तव, सुमैरा सैफी, निधि शाक्य, अनुशका, आंचल यादव, सोम्या मित्तल, सुकृति अग्रवाल सहित 112 पार्टिसिपेंट्स ने सहभागिता दर्ज की ।
नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
विद्यालय प्रबंधक श्री सुधांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा:
“यह प्रदर्शनी केवल विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन भर नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों के नवाचार, अनुसंधान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाए गए कदमों का परिचायक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत अनुसंधान आधारित शिक्षण, कौशल विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया अभियानों को भी समर्थन देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल सैद्धांतिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि प्रयोगों और नवाचारों के माध्यम से समस्या समाधान और उद्यमशीलता की दिशा में छात्रों को प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग:
एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखेगा, जिससे विद्यार्थी केवल उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि आविष्कारक इंटरप्रेनिओर कुशल व्यवसाई और निर्माता बनें।

इस सफल आयोजन में प्रधानाचार्य विमल सिंह, कोऑर्डिनेटर शिवानी शर्मा, पिंकी सक्सेना, मृणाली, अक्षय सक्सेना, सचिन उपाध्याय, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया, स्नेहा, सबा, क्षमा शर्मा, सेजल गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगणों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।