2:11 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

दातागंज – ग्राम गंडाह से तीन गुमशुदा किशोरियों में से दो बरामद

दातागंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंडाह से तीन गुमशुदा किशोरियों में से दो किशोरियों की सकुशल बरामदगी के संबंध में।

दिनाँक 23.02.2025 को थाना दातागंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंडाह से तीन किशोरियों के गुमशुदा होने की सूचना पर थाना दातागंज पर अभियोग पंजीकृत कर गुमशुदा किशोरियों की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई थी। लोकेशन के आधार पर दो किशोरियों को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से सकुशल बरामद कर लिया गया है एवं शेष एक किशोरी को भी अतिशीघ्र सकुशल बरामद किये जाने हेतु अथक प्रयास जारी है।