बालक की मौत पर घर में मचा कोहराम
कुंवर गांव । कस्बे के वार्ड नंबर 3 में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बालक की घर के बाहर बनी कुंडी में डूबकर मौत हो गई बालक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया । परिजन बालक को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
कस्बे वार्ड नम्बर 3 में रहने वाले विजय का तीन वर्षीय तेजस घर के वाहर खेल रहा था जहां अचानक वह खेलते हुए घर के वाहर बनी डेढ़ फिट गहरी कुंडी में जाकर गिर गया कुंडी में पानी भरा होने के कारण वह डूब गया । और मौत हो गई । परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया । बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । जानकारी के अनुसार 25 तारीख को परिवार में शादी थी बालक की मां अनीता बच्चे के साथ कुंवर गांव आई हुई थी । जबकि पिता विजय दिल्ली में रहकर एक कंपनी में जॉब करते हैं । परिजनों ने बालक का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया ।।