9:06 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने अपने – अपने लिए उम्मीदवारों का चयन किया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूं एवं दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन जेल पर्यवेक्षक मनोज कुमार व प्राचार्य डॉक्टर पी.के. वार्ष्णेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्पण द्वारा किया गया। डा. पी.के. वार्ष्णेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों से युवा अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे। करियर एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मदन मोहन वार्ष्णेय ने बताया कुल 257 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से चयन समिति ने 96 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले के सफल आयोजन में एम.एम. वार्ष्णेय एवं सेवायोजन कार्यालय के परवेज खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सफल रहा। इस दौरान जिला सेवायोजन कार्यालय से आए परवेज खान, संजय कुमार, डा. सपना भारती, डॉ. सीमा रानी, डा. पारुल रस्तोगी, डॉ. दीपक, हरपाल, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।